MS excel in Hindi | एम एस एक्सेल क्या है समझाइए?

Microsoft excel एक अत्यधिक शक्तिशाली प्रोग्राम (spreadsheet software) है जो data management, analysis, visualization ओर calculations के लिए उसे होता है। excel मे कुछ प्रमुख फीचर्स है जो की इसे दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीये जाने वाला स्प्रेडशीट प्रोग्राम बनाते हैं । 

MS excel in Hindi

हम इस पोस्ट मे एक्सेल के 5 मूल कार्य क्या हैं? , एक्सेल के 4 प्रकार क्या हैं? , एक्सेल में कितने सूत्र होते हैं? ओर डाटा कितने प्रकार के होते हैं? इन सभी प्रशनों के उत्तर देने का प्रयास करंगे। ओर हम इसी post  मे कुछ link  प्रदान कर रहे है जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी के साथ MS excel सीख सकते है। 

एक्सेल सीखने के लिए क्या करना चाहिए?

इक्सेल इतनी भी मुस्किल नहीं है जितना लोगों को लगता है अगर आब दिन के सिर्फ 15 मिनट Excel सीखने मे लगते है तो आप मात्र 1 हफ्ते मे  Microsoft excel का बेसिक कोर्स (Basic course) पूरा कर लेंगे बस आपको अपने ध्यान को पूरी तरह कार्य मे लगाना है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप दिए हुए नोट्स से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सीख सकते है । 

1. Excel Tutorial in Hindi

  • Excel Introduction in Hindi
  • Excel Syntax in Hindi
  • Excel Ranges in Hindi
  • Rows and Columns
  • Excel Fill in Hindi
  • Excel Move Cells in Hindi
  • Excel Add Cells in Hindi
  • Excel Delete Cells in Hindi
  • Excel Undo Redo in Hindi
  • Excel Formulas in Hindi
  • Excel Relative Reference in Hindi
  • Excel Absolute Reference in Hindi
  • Excel Arithmetic Operators in Hindi
  • Excel Parentheses in Hindi
  • Excel Functions in Hindi

2. Excel Formatting in Hindi

  • Excel Formatting in Hindi
  • Excel Format Painter in Hindi
  • Excel Format Colors in Hindi
  • Excel Format Fonts in Hindi
  • Excel Format Borders in Hindi
  • Excel Format Numbers in Hindi
  • Excel Format Grids in Hindi
  • Excel Format Settings in Hindi

4. Excel Data Analysis in Hindi

  • Excel Sort in Hindi
  • Excel Filter in Hindi
  • Excel Tables in Hindi
  • Excel Conditional Format in Hindi
  • Excel Highlight Cell Rules in Hindi
  • Excel Top Bottom Rules in Hindi
  • Excel Data Bars in Hindi
  • Excel Color Scales in Hindi
  • Excel Icon Sets in Hindi
  • Excel Manage Rules (CF) in Hindi
  • Excel Charts in Hindi

5. Excel Pivot Table in Hindi

  • Pivot Table in Excel in Hindi

6. Excel Case in Hindi

  • Case: Poke Mart in Hindi
  • Case: Poke Mart, Styling in Hindi

7. Excel Functions in Hindi

  • AND
  • AVERAGE
  • AVERAGEIF
  • AVERAGEIFS
  • CONCAT
  • COUNT
  • COUNTA
  • COUNTBLANK
  • COUNTIF
  • COUNTIFS
  • IF
  • IFS
  • LEFT
  • LOWER
  • MAX
  • MEDIAN
  • MIN
  • MODE
  • NPV
  • OR
  • RAND
  • RIGHT
  • STDEV.P
  • STDEV.S
  • SUM
  • SUMIF
  • SUMIFS
  • TRIM
  • VLOOKUP
  • XOR

एक्सेल (Excel) के 5 मूल कार्य

एक्सेल (Excel) के पाँच मूल कार्य निम्नलिखित है :

1. डेटा एंट्री और डेटा की स्टोरेज (Data Entry and Storage):

Excel का सबसे पहला काम डाटा चाहे वो किसी भी प्रकार का हो उधारण के लिए नंबर (Number), टेक्स्ट (Text), दिनांक(Date) आदि को एंटर करना ओर मेमोरी मे संग्रहीत (save) करके रखना । 

2. डेटा विश्लेषण (Data Analysis):

Excel मे आपको कई प्रकार के फॉर्मूले और फंक्शन्स मिल जाते है जिनकी सहायता के डेटा विसलेषण (Data Analysis) करने मे सहायता मिलती है कुछ फॉर्मूले इस प्रकार है :- 
AND, AVERAGE, AVERAGEIF, AVERAGEIFS, CONCAT, COUNT, COUNTA, COUNTBLANK, COUNTIF, COUNTIFS, IF, IFS, LEFT, LOWER, MAX, MEDIAN, MIN, MODE, NPV, OR, RAND, RIGHT, STDEV.P, STDEV.S, SUM, SUMIF

3. डेटा विज़ुअलाइज़ेशन (data visualization):

Excel  आपको आपके डाटा को प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न प्रकार के चार्ट, ग्राफ ओर अनेक टूल प्रदान करता है जिसकी सहायता से आप अपना कार्य ओर जटिलता से कर सकते है 

4. डेटा सॉर्टिंग और फ़िल्टरिंग (Data Sorting and Filtering):

आप तो यह जानते ही है की Excel कितना सारा डाटा रख सकता है लेकिन अगर आपको उस डाटा मे से कोई विषेस डाटा चाहिए तो आप क्या करंगे ? उसे ढूँढने तो नहीं बैठोगे तो इसी समस्या का हल  है Excel  के short ओर filter टूल मे आप इसकी सहायता से किसी भी डाटा को पल भर मे ढूंढ सकते हैं । 

5. स्वचालन और मैक्रोज़(Automation and Macros):

Excel  मे  मैक्रोज़ का काम Excel के डाटा को अपने आप कार्य करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है इसमे आप excel के डाटा को इस प्रकार प्रोग्राम कर सकते है की वो अपना कार्य बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के कर सके। 

एक्सेल में कितने सूत्र होते हैं?

एम एस एक्सेल मे 450 से भी अधिक सूत्र होते है इनमे funtion ओर कई प्रकार के टूल भी शामिल है तो हमरे data entry के कार्य को ओर प्रभावशली बनाते हैं 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (One Day Leave Application in Hindi)

एमएस एक्सेल में सेल रेंज क्या है? | cell range in ms excel in hindi

एक्सेल में फार्मूला कैसे लगाते हैं | Excel Formula syntax in Hindi