एमएस एक्सेल में सेल रेंज क्या है? | cell range in ms excel in hindi
आज के इस पाठ मे आप जानोगे की एक्सेल मे सेल रेंज क्या होता है सिंगल कॉलम रेंज, सिंगल रो रेंज ओर आयताकार रेंज क्या होते है ओर इनकी excel मे क्या भूमिका है। इस पाठ को खतम करने के बाद आपको सेल ओर सेल रेंज के बारे मे पता चलेगा आप ये पोस्ट पूरा पढे क्योंकि हमरी टीम ने इसे काफी सरल भाषा मे लिखा है।
सेल क्या है? (cell in ms excel in hindi)
सेल (cell) रेंज जानने से पहले हम आपको सेल के बारे मे कुछ जानकारी देना चाहेंगे के excel मे सेल क्या होता ओर excel मे सेल क्यूँ जरूरी है।
आइये आपको उदाहरण के साथ समझाते है आपने सेल नाम सिर्फ excel मे ही नहीं बल्कि आपके निजी जीवन मे भी सुन होगा जेसे जब कैदी को जेल मे ले के जाते है तो उसे कमरों मे रखा जाता है जैल मे काफी सारे कमरे होते है जिनमे केदियों को रखा जाता है उसको सेल कहा जाता है वेसे ही excel मे भी काफी सारे कमरे होते है जिनमे डाटा रखा जाता है उन्हे हम सेल कहते है ।
सेल की पहचान केसे करे?
![]() |
चित्र 1: सेल E7 पर स्थित |
एमएस एक्सेल में रेंज क्या है? (cell range in Hindi)
आयताकार रेंज
सिंगल कॉलम रेंज
सिंगल रो रेंज
रेंज का उपयोग केसे करें
रेंज को select करने के चार तरीके है :
- रो (row) सिलेक्ट करना
- एक सेल (cell) सिलेक्ट करना
- काफी सारी सेल सिलेक्ट करना
- कॉलम सिलेक्ट करना
रेंज का उपयोग
- माउस का बटन दबाए ओर जो भी सेल सिलेक्ट करनी है उसे चुनते जाए
- कीबोर्ड शॉर्टकट से भी कर सकते है उसके लिए पहले Shift+Arrow keys।
- Arrow key वो प्रेस करे जिस तरफ आप सेल रेंज बढ़ाना चाहते हो।
- आप सेल मे किसी भी फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सकते है है A1 से लेकर A5 तक का योग निकालना है तो आप =SUM(A1:A5) का इस्तेमाल करके निकाल सकते हैं।
- इस तरीके मे आपको सिर्फ उस रेंज को कॉपी (Ctrl+C) करके जिसका आप डाटा चाहते हो उसे दूसरी जगह पेस्ट (Ctrl+V) करना है ओर आपकी रेंज तेयर हो जाएगी ।
Bhai digital marketing ke bare me batao
जवाब देंहटाएं