1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (One Day Leave Application in Hindi)

आज के इस digital  उग मे जहा हर कार्य online होता वहाँ भी कुछ एसे  कार्ये है जो दस्तावेज की सहायते से किए जाते है उन्ही मे से एक है पत्र लेखन चाहे वो किसी भी भाषा मे हो आज भी हमे जब भी किसी व्यक्तिगत या आवश्यक कार्य होता है तो हमे जिस संस्था मे हम कार्यरत है या हम एक विद्यार्थी है तो हमे आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है । यह पत्र कई जगहों पर लिखा जाता है जेसे स्कूल, बैंक, ऑफिस, या एसी ही किसी अन्ये जगह पर। 

1 दिन की छुट्टी का आवेदन

आज आप इस लेख के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र किस प्रकार लिखा जाता है वो बताएंगे ओर उनका उधारण भी प्रस्तुत करेंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से आवेदन पत्र लिखना सीख सकते है। 

1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

बैंक में 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

बैंक प्रबंधक,

(बैंक का नाम),

(शाखा का पता)

दिनांक: (तारीख)

विषय: 1 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र


महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं (आपका नाम), (आपका पद) (बैंक का नाम) की (शाखा का नाम) में कार्यरत हूँ। जबसे मे आपके इस बैंक मे कार्यरत हूँ मैने अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा से निभाया है। परंतु मुझे दिनांक (तारीख) को एक अत्यंत आवश्यक कार्य है जिस कारण मुझे 1 दिन की आवश्यक छुट्टी चाहिए। कृपया मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपया करें । 

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,

(आपका नाम)

(आपका पद)

(संपर्क नंबर)


ऑफिस में 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
प्रबंधक,
(कंपनी का नाम),
(कंपनी का पता)

दिनांक: (तारीख)

विषय: 1 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मे आपकी इस कंपनी पिछले 1 साल से कार्यरत हु मेरा नाम (आपका नाम), (आपका पद), (कंपनी का नाम) में कार्यरत हूँ। मुझे किसी कारण वस (तारीख) को अपने रिस्तेदार के घर जाना है इस वजह से मुझे 1 दिन की छुट्टी चाहिए। कृपया करके मेरी इस छुट्टी को स्वीकारे नहीं तो इसका असर आपको मेरे काम मे देखने को मिलेगा धन्यवाद।

धन्यवाद।

आपका आभारी,
(आपका नाम)
(आपका पद)
(संपर्क नंबर)


स्कूल में 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (छात्र द्वारा)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
(स्कूल का नाम),
(स्कूल का पता)

दिनांक: (तारीख)

विषय: 1 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है के मे आपके विद्यालय का सबसे होनहार छात्र हम मेरा नाम (आपका नाम) है ओर मे कक्षा (कक्षा का नाम) का छात्र हु, ओर मेरा रोल नंबर (रोल नंबर) है। कल रात अचानक से ही मेरे सर मे काफी तेज दर्द सुरू होने लगा मुझे लगा ये मेरी अत्यधिक पढ़ाई करने के कारण हुआ है ओर ये सुबह तक ठीक हो जाएगा परंतु ये ठीक नहीं हुआ तो मे क्षमा चाहूँगा मे आज मंदिर जेसे विद्यालय मे नहीं आ सकता। कृपया मुझे 1 दिन की छुट्टी प्रदान करें।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,
(आपका नाम)
कक्षा (कक्षा का नाम)
रोल नंबर: (रोल नंबर)

निष्कर्ष

ऊपर दिए गए सभी प्रकार के पत्र आपको 1 दिन की छुट्टी प्रदान करने मे पूर्ण रूप से सहायक होंगे बस आपको जीतने भी शब्द नीले रंग से रंगे हुए है उन्मे अपने जानकारी को दिए अनुसार भरना है। अपनी भाषा का सही रूप से पत्र मे प्रस्तुत करने से छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाती है परंतु अगर आपका व्यवहार गलत है तो आपको छुट्टी मिलने मे उतनी ही कठिनाइयों का सामना करना पद सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एमएस एक्सेल में सेल रेंज क्या है? | cell range in ms excel in hindi

एक्सेल में फार्मूला कैसे लगाते हैं | Excel Formula syntax in Hindi