एक्सेल मे सूत्रों (formula) का काम गणितीय गणना (mathematical calculations) करना होता । Excel मे formula (सूत्रों ) को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको एक सेल (cell) चुननी होती है फिर आपको equal sign (=) enter करना होता है फिर एक cell चुने जिसकी आप गणना करना चाहते हो या उस नंबर तो टाइप करें फिर एक गणितीय operator दे (*, /, -, + या %) फिर एक दूसरी सेल चुने जिससे आप गणना करना चाहते हो ओर इंटर दबा दे।
अब आपको पता है की excel मे formula का इस्तेमाल केसे किया जाता है इस पोस्ट मे आप इसी Topic को ओर अधिक विस्तार मे समझेंगे । excel me formula kya hota hai उम्मीद है इसका जवाब भी आपको मिल जाएगा
एक्सेल में फार्मूला कैसे लगाते हैं
Excel मे फार्मूला लगाने की शुरुआत हम बिल्कुल basic लेवल से करंगे उदाहरण के किया हम पहले जमा , घटा , गुणा ओर भाग (+, -, * ओर /) से करेंगे ।
Creating formulas in Hindi step-by-step
ये बात ध्यान रहे जब भी आप formula का इस्तेमाल करने वाले हो तो आपको equal (=) साइन का इस्तेमाल जरूर करना है ।
- पहले एक cell को select करे
- फिर उस सेल मे equal (=) साइन इंटर करे
- फिर उसमे एक नंबर टाइप करे उदाहरण के लिए 1 लिखे
- फिर गणना का एक सूत्र लिखे जेसे +
- फिर दूसरा नंबर टाइप करे
- उसके बाद enter दबाएं
अपने excel मे पहला formula इस्तेमाल करना सीख लिया। आपकी गणना कुछ इस प्रकार हुई 1+1=2
 |
1+1=2 |
एसे ही आप बाकी सूत्रों का इस्तेमाल करके भी गणना कर सकते है अब आप खुदसे बाकी सूत्रों का इस्तेमाल करें।
Excel मे formula use करने का दूसरा तरीका
अब हम excel मे एक cell की गणना दूसरे cell से करना सीखेंगे ।
- पहले आप एक सेल को select करंगे जेसे C1 जहा आप अपना गणना करने के बाद जो उत्तर आएगा वो रखना चाहते है
- फिर उस cell मे equal साइन press करेंगे
- उसके बाद आप जिस cell की गणना करना चाहते हो उसे select जेसे A1
- फिर आपको उसकी गणना के लिए एक sign टाइप करना होगा जेसे (+)
- अब आपको जिस सेल के साथ गणना करना चाहते हो उसे चुनना होगा जेसे B1
- अब आप enter press कर सकते है
ओर इसी के साथ आपकी गणना पूरी हुई ।
 |
A1+B1 |
 |
55+22=77 |
निष्कर्ष
Excel मे आप केवल दो नहीं बल्कि दो से अधिक cell की गणना एक साथ ही कर सकते है।
Excel मे फार्मूला इस्तेमाल करने से पहले हमेशा (=) साइन का इस्तेमाल होता है
Excel मे लगभग 450 से भी अधिक function है जेसे VLOOKUP, COUNTIF, MATCH ओर भी कई प्रकार के function ओर फार्मूला पाए जाते है।
आने वाले excel पोस्ट मे हम पढ़ेंगे एक्सेल फॉर्मूलों से हम गणना के अलावा ओर क्या-क्या कर सकते है चाहे वो संख्याओं (numbers) या दिनांक (date) हेर फेर करना ओर फार्मूला की सहायता से जटिल से जटिल data सो सरल बनाना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें